राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, बढ़ा 12 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार

By: Ankur Fri, 08 Jan 2021 6:01:41

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, बढ़ा 12 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार

राजस्थान में 6, 7 व 8 नवंबर को 5438 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी जिसके परिणामों का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार हैं। लेकिन अब एक याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी हैं। यह फैसला हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के जज संजीव प्रकाश शर्मा ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले जहीर अहमद की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। कोर्ट ने महानिदेशक पुलिस राजस्थान व महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती) राजस्थान पुलिस से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस परीक्षा में 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

याचिकाकर्ता जहीर अहमद के अधिवक्ता अजाज नबी ने बताया कि याचिका में कहा गया था कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की जिलेवार मेरिट जारी करने की लीगल प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी। साथ ही, संपूर्ण राजस्थान की एक ही मेरिट लिस्ट जारी की जाए। इस पर हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। बता दें कि याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी करने वाले अधिवक्ता अजाज नबी खुद भी यातायात पुलिस, जयपुर आयुक्तालय में 24 वर्षों तक कांस्टेबल रहे हैं। उन्होंने पुलिस सेवा से स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया था।

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले साल की सबसे बड़ी 5438 पदों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके लिए प्रदेश भर में 600 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यह परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में सुबह 9 से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक करवाई गई थी। इसमें 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़े :

# हिंडौनसिटी : बाइक सवार आरएएसी जवान हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार, पिकअप से टक्कर में मौत

# जोधपुर : ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ शख्स, आईफोन की जगह घर पहुंचे खाली बॉक्स

# सीकर : हादसे का शिकार हुआ खेत से पशु भगाने गया व्यक्ति, ट्रेन से कटकर हुई मौत

# बाड़मेर : बदमाशों की करतूत का शिकार हुई भाजपा नेता की कार, पेट्रोल डाल जलाई स्कार्पियों

# जोधपुर : पक्षी हो रहे बर्ड फ्लू का शिकार, मृत पक्षी दिखें तो छूने की गलती ना करें, कंट्रोल रूम लगाए फोन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com